Breaking News

जारी अस्थिरता के बीच, फड़णवीस ने संभाला सीएम का कार्यभार, खेला किसान कार्ड

मुंबई,  महाराष्ट्र में जारी अस्थिरता के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को दफ्तर पहुंचकर कार्यभार

संभाल लिया। जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान कार्ड खेला है।

देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने गत शनिवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

श्री फड़णवीस ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री सहायता राशि के चेक पर हस्ताक्षर किए और कुसुम वेंगुरलेकर को

सौंप दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री फड़णवीस ने अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री

राहत कोष का चेक कुसुम वेंगुरलेकर को सौंप दिया।”

दादर निवासी सुश्री वेंगुरलेकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया था।

देवेंद्र फडणवीस ने  किसानों को बड़ी राहत देते हुये उन्होंने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 5380 रुपये को मंजूरी

दी है।

इससे पहले किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बैठक की। बारिश से

प्रभावित किसानों को अतिरिक्त सहायता और सहायता के लिए विभिन्न उपायों पर मुख्यमंत्री ने अजित पवार के साथ चर्चा

की।

देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित क्लाइमेट रेजिलिंस इंप्रूवमेंट ऐंड फ्लड ऐंड

ड्रॉट मैनेजमेंट प्रोग्राम पर चर्चा करने के लिए  भीअहम बैठक की।  इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।