अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दी, ये खास जानकारी
October 19, 2019
मुंबई, महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात ब्लॉग लिखकर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्होंने अपनी सेहत को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों की आलोचना की।
बच्चन को एक नियमित जांच के बाद शुक्रवार को नानावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बच्चन ने कहा कि बीमारियां और चिकित्सकीय दशाएं ‘‘गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार’’ हैं और वाणिज्यिक लाभ के लिए इनका दोहन नहीं होना चाहिए।
बच्चन ने लिखा, ‘‘पेशेवर दस्तावेजीकरण की संहिता को न तोड़िए। बीमारियां और चिकित्सकीय दशाएं गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार हैं। इसका दोहन और वाणिज्यिक इस्तेमाल की कोशिश सामाजिक न्याय के विरुद्ध है… इसका सम्मान कीजिए और इसे समझिए। दुनिया में हर चीज बेचने के लिए नहीं है।’’
बीते दिनों 11 अक्टूबर को 77 साल के हुए इस वरिष्ठ अभिनेता के बारे में इस सप्ताह की शुरुआत से ही यह खबर आ रही थी कि वह लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं।
हालांकि, अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वह नियमित जांच के लिए अस्पताल आए थे। वह अच्छे हैं। वह स्वस्थ हैं।’’
अभिनेता ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद भी दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी प्रार्थनाएं, चिंता और प्यार जो आपके साथ हैं, वह अपरिमित सृजनात्मकता का स्रोत है। उनका विश्वास है, इसलिए आपको विश्वास है।’’
बच्चन इस समय ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ की मेजबानी कर रहे हैं और वह पहले ही इसके कई कुछ धारावाहिकों की शूटिंग कर चुके हैं। उनके पास चार फिल्में – गुलाबो सिताबो, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड – भी हैं।