शिकायत पर चुनाव आयोग का कड़ा एक्शन, हटाये गये इस जिले के डीएम

लखनऊ, एक राजनैतिक दल द्वारा जिला अधिकारी के बारे में शिकायत पर चुनाव आयोग ने यूपी में कड़ा एक्शन लेते हुये उस जिले से मौजूदा डीएम को तुरंत हटा दिया है।

यूपी विधानसभा चुनावों के बीच, समाजवादी पार्टी  की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कड़ा एक्सन लेते हुये  गोण्डा के जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही को बुधवार देर शाम हटा दिया। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मार्कण्डेय शाही पर भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुये चुनाव प्रभावित होने की आशंका जतायी थी।


सूत्रों ने बताया कि शिकायत पर चुनाव आयोग ने कार्यवाही कर मार्कण्डेय शाही को डीएम पद से हटा दिया। उनके स्थान पर आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार को गोण्डा का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके पूर्व भी चुनाव आयोग फिरोजाबाद, कानपुर व बरेली के जिलाधिकारियों को बदल चुका है।