आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद, दो नागरिक घायल
October 23, 2019
जम्मू, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में भारतीय क्षेत्र में घुस आये आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए जबकि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गये।
राजौरी घटना का ब्योरा देते हुए सेना के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम क्षेत्र के समीप गश्ती दल को कुछ ‘संदिग्ध हरकत’ नजर आयी और उसकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।
अधिकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गयी। पाकिस्तानी सैनिकों ने इस सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में भी गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि इलाके से खबरें आने तक मुठभेड़ जारी थी।
राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के ताजा संघर्षविराम उल्लंघन के बाद एक संक्षिप्त बयान में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आज, नौशेरा सेक्टर में एक जेसीओ शहीद हो गए। ’’
इससे पहले दिन में, पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट मंगलवार को पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गए।
सीमा पार से यह ताजा गोलीबारी ऐसे समय में हुई जब दो दिन पहले भारतीय सेना ने बिना उकसावे के पाकिस्तान की ओर की गयी कार्रवाई के जवाब में भारी गोलाबारी की तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की नीलम घाटी में चार आतंकवादी शिविरों एवं कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। भारतीय जवाबी गोलाबारी में छह से दस पाकिस्तानी सैनिक और करीब 20 आतंकवादी मारे गये।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के बालाकोट क्षेत्र में सीमा पार से दोपहर में गोलाबारी की। इस गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि गोलाबारी प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों ने घरों में और भूमिगत बंकरों में शरण ली वहीं क्षेत्र में बने स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।