Breaking News

यूपी मे एक और दर्दनाक सड़क हादसा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमे 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए हैं.

बीती रात झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक वाहन के पलट जाने से ये हादसा हुआ है. वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महोबा के जिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि 18 मई की देर रात महोबा के कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर डीसीएम का अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें सवार मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिसमें 3 महिलाओं की तत्काल मौत हो गई.

महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि हादसे में 3 मजदूरों की मृत्यु हो गयी है, चार मजदूर बुरी तरह से घायल हैं और 6 लोगों को मामूली चोटें हैं. घायलों का इलाज जारी है. ये लोग दिल्ली से महोबा जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार, लेफ्टसाइड का टायर फटने से वाहन पलट गया था.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. इस भीषण सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत हो गयी थी. वहीं कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था.