Breaking News

यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा में रिया जैन हाईस्कूल में तथा इंटर में अनुराग मलिक टॉपर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड) 2020 की परीक्षा में बागपत की रिया जैन हाईस्कूल में तथा इंटर में बागपत के अनुराग मलिक टॉपर रही।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने यहां लोक भवन में शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 83़ 31 प्रतिशत तथा 12वी में 74़ 63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। हाईस्कूल की परीक्षा में बागपत की रिया जैन तथा इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक टॉपर रही।

उन्होंने कहा कि इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा गया है। हाईस्कूल का परिणाम पिछले वर्ष से काफी अच्छा आया है। हाईस्कूल में 83.31 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.22 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7.10 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है। इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट का पास परसेंटेज 74.50 रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 13 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है।