हजारों करोड़ की ठगी का आरोपी, राजेश भारद्वाज गिरफ्तार
July 10, 2019
नोएडा, पॉंजी स्कीम के तहत हजारों करोड़ रुपए की ठगी करने की आरोपी बाइक बोट कंपनी के 10वीं फेल निदेशक राजेश भारद्वाज को नोएडा पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2017 से गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमेटेड कंपनी में निदेशक था। राजेश के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। नोएडा आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के प्रभारी शीलेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश भारद्वाज बाइक बोट कंपनी में 2017 से निदेशक था।
मूल रूप से खुर्जा, बुलंदशहर निवासी राजेश फेज थ्री स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में रह रहा था। उसने वर्ष 2001 में दिल्ली के जनकपुरी में सिक्योर लाइफ कम्पनी शुरू की थी। इसमें राजेश मार्केटिंग का काम करता था। यहां से निर्मित धूपबत्ती व अगरबत्ती को बेचने खुर्जा जाता था।
यादव ने बताया कि इसी दौरान इसकी मुलाकात बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी से हुई थी।
उस वक्त संजय भाटी ने राजेश को बताया था कि गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड उसकी कंपनी है और ओला उबर की तरह बाइक टैक्सी चलाने की योजना है। इसके बाद राजेश भारद्वाज गर्वित प्रमोटर्स में 2017 में शामिल हो गया। इसके बाद से वह निदेशक के पद पर काम कर रहा था।