Breaking News

कश्मीर में सेना ने चार नागरिकों को किया सम्मानित

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित भारतीय सेना के चिनार कोर ने अपने क्षेत्रों में समाज के प्रति सराहनीय काम के लिए दो महिलाओं सहित चार नागरिकों को सम्मानित किया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांदीपोरा के आर्मी गुडविल स्कूल की प्राचार्या सुश्री शबनम कौसर ने अपनी कड़े परिश्रम और जोश के साथ शिक्षा का स्तर बढ़ाने का अथक प्रयास किया है।

कुपवाडा की मारगी देवार निवासी सुश्री शेहनाज बानू ने प्रोजेक्ट उम्मीद के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वयं सहायता समूह के समन्वय के अंतर्गत उत्कृष्ट काम किया। उनके इस प्रयास ने क्षेत्रीय कश्मीरी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है।

उन्होंने कहा कि बुडगाम निवासी 19 वर्षीय इरफान अत्तरी कश्मीर यूथ वेब के प्रमुख हैं और वह नशे के खिलाफ अभियानों में अपना योगदान देते हैं। तंगधार पहाड़ी क्लब के अध्यक्ष और तंगधार कारनाह में नशे के खिलाफ अभियान में अग्रणी रहने वाले अब्दुल रशीद ने कोविड-19 महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से काम किया है।

उन्होंने कहा कि जीओसी 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने इन सभी चारों नागरिकों को सम्मानित किया।