Breaking News

मेरठ में असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, बदमाश सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद

मेरठ, उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने आज ब्रहमपुरी क्षेत्र में अवैध रुप से शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी संख्या में हथियार और उसके बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि ब्रहमपुरी पुलिस ने सूचना के आधार पर सूर्यापुरम कालोनी के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले शातिर बदमाश फुरकान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 60 बने/अधबने अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 02 पोनिया और कुछ कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि फुरकान फतेउल्लापुर रोड लिसाड़ीगेट इलाके का रहने वाला है।

गौरतलब है कि मेरठ पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अब तक करीब 140 बदमाशाें को गिरफ्तार 250 से अधिक हथियार बरामद कर चुकी है। जिसमें कई असलहा फैक्ट्री भी पकड़ी हैं।