प्रोफ़ेसर फिरोज खान की नियुक्ति का समर्थन करने पर, दलित प्रोफ़ेसर पर हमला
News85WebDecember 10, 2019
वाराणसी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ फिरोज खान की नियुक्ति का समर्थन करने पर एक दलित संस्कृत प्रोफ़ेसर पर हमला हुआ है.
आरोप है कि आंदोलित छात्रों को समझाने गए प्रोफ़ेसर शांति लाल साल्वी की उनसे झड़प हो गई. संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय में सीनियर प्रोफ़ेसर का आरोप है कि छात्रों ने उन पर हमला करने की नियत से दौड़ाया.
प्रोफ़ेसर साल्वी का आरोप है कि वे क्लासरूम में बैठे थे तभी कुछ छात्र वहां घुस आए और उनसे पूछा कि वे क्यों एक मुस्लिम प्रोफ़ेसर की नियुक्ति का समर्थन कर रहे हैं.
प्रोफ़ेसर ने कहा, ” असुरक्षित महसूस होने पर वह क्लासरूम से बाहर आ गए. जिसके बाद कुछ छात्रों ने मुझ पर पत्थर फेंके. इतना ही नहीं मेरे साथ धक्कामुक्की भी करने लगे. पास से गुजर रहे एक स्कूटर सवार ने लिफ्ट दिया तब वे बच पाए.
साल्वी का आरोप है कि उनके ही एक सहकर्मी ने छात्रों को उकसाया था. हालांकि उन्होंने अपने सहयोगी का नाम नहीं लिया. साल्वी ने बताया कि उन्होंने कुलपति राकेश भटनागर से एक प्रोफ़ेसर और कुछ छात्रों की शिकायत की है.
आंदोलित छात्रों का कहना है कि उनकी प्रोफ़ेसर शांति लाल साल्वी से सिर्फ बहस हुई थी.