Breaking News

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में, भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे बजरंग पूनिया

बुडापेस्ट (हंगरी), 19 अक्टूबर (भाषा) एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी बजरंग पूनिया शनिवार को यहां शुरू होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 30 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। चैम्पियनशिप में पूनिया (65 किग्रा वर्ग) भारत के पदक के प्रबल दावेदार होंगे जो 2013 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

बेटी ने अपनी मां की कोख से दिया अपने बच्चे को जन्म

पिछले महीने प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिये उनकी अनदेखी की गयी थी लेकिन उन्होंने इस भुलाकर कड़ी ट्रेनिंग की और अब वह 2013 के पदक का रंग बदलने की कोशिश में हैं।राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में उन्होंने जितनी आसानी से स्वर्ण पदक जीता, उसे देखते हुए वह प्रबल दावेदारों में से एक होंगे। इस चैम्पियनशिप में वरीयता हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय पहलवान हैं। वह रविवार को दूसरे दिन मैट पर उतरेंगे।

चाट बेचने वाले के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड, मिले कई करोड़ रुपये

उनके 65 किग्रा वर्ग में रूस के इलिया बेकबुलातोव (2018 यूरोपीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता) ने हटने का फैसला किया है तो तुर्की के शीर्ष वरीय सेलाहट्टिन किलिचसालायान के प्रदर्शन पर भी सभी निगाहें लगी होंगी। बजरंग ने कहा, ‘‘पिछले दो हफ्तों से हम काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं। हमने साथ ही प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को भी तैयारी करते देखा और मुझे पूरा भरोसा है कि हम मैट पर उनसे कमतर नहीं होंगे।

बिजनेस करने के लिए सरकार ने लोन देना किया आसान…..

विनेश फोगाट (50 किग्रा) महिला वर्ग में प्रबल दावेदार हो सकती थीं लेकिन कोहनी की चोट से वह इसमें नहीं खेल पायेंगी। उनकी चचेरी बहन रितु फोगाट भारतीय चुनौती पेश करेंगी। यह भी देखना होगा कि ओलंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक यहां कैसा प्रदर्शन करती हैं जो पिछले कुछ समय से फार्म से जूझ रही हैं।

Jio का दिवाली धमाका, FREE में मिल रहा है 547 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

कल चार पुरूष फ्रीस्टाइल वर्गों में बाउट शुरू होंगी जिसमें भारत के जितेंदर अपना दमखम दिखाएंगे। उन्हें फार्म से जूझ रहे सुशील कुमार के हटने के बाद 74 किग्रा वर्ग में शामिल किया गया है। उनके अलावा सोन्बा तनाजी गोंगाने (61 किग्रा), पवन कुमार (86 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) भी कल अपने मुकाबले खेलेंगे। भारत के लिये सुशील कुमार ही एकमात्र पहलवान हैं जो विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत पाये हैं। भारत ने इसमें अब तक केवल सात ही पदक जीते हैं।

यहां होती है रावण की पूजा ,और यहां निकाली जाती है शवयात्रा

भारतीय दल इस प्रकार है :

पुरूष फ्रीस्टाइल :

संदीप तोमर (57 किग्रा); सोनबा (61 किग्रा); बजरंग पूनिया (65 किग्रा); पंकज राणा (70 किग्रा); जितेंद्र (74 किग्रा); सचिन राठी (79 किग्रा); पवन (86 किग्रा); दीपक राणा (92 किग्रा); मोसम खत्री (97 किग्रा); सुमित (125 किग्रा)।

महिला फ्रीस्टाइल :

रितु फोगाट (50 किग्रा); पिंकी (53 किग्रा); सीमा (55 किग्रा); पूजा ढांडा (57 किग्रा); संगीता (59 किग्रा); साक्षी मलिक (62 किग्रा); रितु (65 किग्रा); नवजोत कौर (68 किग्रा); रजनी (72 किग्रा); किरण (76 किग्रा)।

पुरूष ग्रीको रोमन :

विजय (55 किग्रा); ज्ञानेंद्र (60 किग्रा); गौरव शर्मा (63 किग्रा); मनीष (67 किग्रा); कुलदीप मलिक (72 किग्रा); गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा); मंजीत (82 किग्रा); हरप्रीत (87 किग्रा); हरदीप (97 किग्रा); नवीन (130 किग्रा)।

सपा ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट….

शिवपाल सिंह ने आखिर क्यों दी, इस युवा को संगठन मे सबसे अहम जिम्मेदारी ?

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट,मिलेगा ये फायदा

मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर एनकाउंटर करने वाले दरोगा को किया जाएगा सम्मानित

शिवपाल यादव ने नए घर में किया गृह प्रवेश, सेक्युलर मोर्चे का बनेगा कार्यालय