इस बैंक का ऋण हुआ सस्ता, रेपो लिंक्ड ब्याज दर की शुरूआत
August 9, 2019
नयी दिल्ली , सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में की गयी 35 आधार अंकों की कटौती के मद्देजनर अपनी सीमांत लागत ब्याज दर ;एमसीएलआरद्ध में 25 आधार अंकों की कमी करने और रेपा लिंक्ड ऋण एवं जमा दरों को अपनाने की घोषणा की है।
बैंक ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह कटौती 12 अगस्त से प्रभावी होगी। चालू वित्त वर्ष में बैंक अब तक एमसीएलअार में आधी फीसदी की कमी कर चुका है। इसके साथ ही बैंक ने रेपो लिंक्ड जमा दर ;आरएलडीआरद्ध और रेपो लिंक्ड ब्याज दर आरएलएलआर को लागू करने का निर्णय भी लिया है।
उसने कहा कि अब आवास ऋणए वाहन ऋण और उपभोक्ता ऋण आरएलएलआर के आधार पर दिया जायेगा। अब बैंक का आवास ऋण रेपो दर में 2.90 प्रतिशत जोड़कर तय किया गया है जो 8.30 प्रतिशत है। इसी तरह से 25 लाख रुपये से अधिक की जमा आरएलडीआर आधारित होगा।