पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर आई बड़ी खबर

रायपुर ,दिल का दौरा पड़ने के बाद कल से अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी की तबियत में कोई सुधार नही हुआ है।उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका ने आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि श्री जोगी की स्थिति अत्यन्त गंभीर बनी हुई है।अस्पताल के विभिन्न स्पेशलिटी के आठ डाक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।फिलहाल उनका हृदय समान्य है और दवाओं से ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित है,लेकिन कल रेस्पिरेटरी अटैक होने के बाद उनके मस्तिष्क में आक्सीजन नही पहुंचने के कारण दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है।

उन्होने बताया कि अभी की स्थिति में श्री जोगी कोमा में है और उन्हे वेंटीलेटर से सांस दी जा रही है। उन्होने कहा कि अगले 48 घंटों में समझ मे आयेगा कि उनका शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा है।

ज्ञातव्य हैं कि श्री जोगी कल अपने आवासीय परिसर में व्हील चेयर से टहलते समय इमली खा रहे थे।उसका बीज सांस की नली में पहुंच गया।इसके बाद वह बेहोश हो गए इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी आया।गंभीर स्थिति में उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लगभग 74 वर्षीय श्री जोगी इस समय राज्य की मरवाही सीट से विधायक है।

Related Articles

Back to top button