Breaking News

यात्रियों से भरी बस पलटी,कई लोगों हुए घायल

गोधरा, गुजरात में पंचमहाल जिले के गोधरा तालुका क्षेत्र में रविवार को एक बस पलट जाने से 30 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि इंदोर-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक निजी बस अचानक बेकाबू होकर जलाराम चौकड़ी के निकट पलट गयी। दुर्घटना में बस सवार 30 लोग घायल हो गए। घायलों में श्रमिक भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस उदयपुर से अहमदाबाद की ओर आ रही थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनी है कि एक सप्ताह में बस पलटने की यह दूसरी घटना है। दाहोद जिले के संजेली गांव से राजकोट के कालावाड की ओर जा रही निजी लग्जरी बस अचानक बेकाबू होकर 21 सितंबर को संतरामपुर-लूनावाडा राजमार्ग पर महिसागर जिले के संतरामपुर क्षेत्र में पढारिया गांव के निकट पलट गयी थी। इस हादसे में बस में सवार 25 श्रमिक घायल हो गये थे।