नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हो रही वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में छठे चरण में भी बवाल हुआ है। घाटल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारती घोष के काफिले पर हमला कर तोड़फोड़ की गई है।
घाटल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष रविवार की सुबह मतदान केन्द्र पर धक्का मुक्की के बाद रोने लगी। घोष ने आरोप लगाया कि जिस वक्त वे अपने संसदीय क्षेत्र जा रही थी उस समय तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों ने उन्हें धक्का दे दिया। बीजेपी ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।
पश्चिम बंगाल में, वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले अलग-अलग घटनों में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं में हमले हुए हैं। पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता अनंत गुचैत और रणजीत मैती को भागबानपुर इलाके में पिछली रात गोली मारी गई। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जबकि, झाड़ग्राम के गोपीबल्ल्बपुर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता रमन सिंह का शव बरामद हुआ है।