नयी दिल्ली, हरियाणा विधानसभा चुनाव के तीन दिन पहले जाने-माने गुर्जर नेता एवं पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना अपने सैकड़ों समर्थकों के
साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।
भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के नेता श्री भडाना को सदस्यता की पर्ची सौंपी और उन्हें
पट्टिका पहना कर पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल किया।
इस माैके पर श्री भडाना ने कहा, “विकास अगर कम भी हो तो देश रह सकता है लेकिन अगर सम्मान नहीं रहा तो देश भी नहीं रह पाएगा।
करतार सिंह भड़ाना ने मुरैना सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था।
करतार सिंह भड़ाना हरियाणा और उत्तरप्रदेश से विधायक रह चुके हैं।
करतार सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना के बड़े भाई हैं।
Back to top button