बीजेपी ने आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक पर उठाया ये सवाल
October 19, 2019
नयी दिल्ली, दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि आप सरकार करदाताओं की राशि का उपयोग समझदारी से नहीं कर रही है और राजनीतिक लाभ के लिए 100 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि राजधानी में वर्तमान में 202 मोहल्ला क्लीनिक खुले हुए हैं और जिनमें से कई की हालत अच्छी नहीं है तथा कुछ में ही काम चल रहा हैए आप सरकार ने सौ से अधिक मोहल्ला क्लीनिक फिर खोल दिये हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप दिल्ली की जनता को यह कहकर गुमराह कर रही है कि दिसंबर तक मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या 500 तक हो जाएगी जो अन्य चुनावी वादों की तरह है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ला क्लीनिकों का लाभ आप समर्थकों और कार्यकर्ताओं को मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकतर मोहल्ला क्लीनिकों का इस्तेमाल मरीजों के इलाज के नहीं जानवरों को रखने के लिए किया जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कुछ क्लीनिक असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गये हैं जबकि कुछ पर आप कार्यकताओं ने कब्जा कर लिया है और उन्हें निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ क्लीनिक का उपयोग असमाजिक तत्व नशीले पदार्थ के सेवन के लिए कर रहे हैं।