Breaking News

बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की कुछ यूं की तारीफ ?

लखनऊ, बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद जमकर तारीफ की।

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना माहमारी को देश से जड़ से खत्म करने के लिए देश का हर नागरिक सैनिक की भांति लड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद डा त्रिपाठी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम काफी ऊर्जा भरने वाला रहा। मैं योद्धाओं के अदम्य साहस को नमन करता हूँ और विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोरोना नामक महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए देश का हर एक नागरिक एक सैनिक की भांति लड़ेगा।एक दिन कोरोना निश्चित हारेगा और देश जीतेगा।

सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि अदम्य शौर्य का परिचय दे पाकिस्तान को धूल चटाने वाले वीर जवानों को पूरे देश के साथ नमन करता हूँ। पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ रहा है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित किया है। आज देश भर में कोरोना से रिकवरी रेट पूरी दुनिया से अधिक है। हम एक दिन इस महामारी पर विजय अवश्य पायेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि आज विजय दिवस पर कोरोना के कारण कोई आयोजन नहीं किया जा सका है। हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है। अपने जवानों की वजह से ही आज भारत विश्व मे एक मजबूत शक्ति है।