Breaking News

यूपी मे लॉकडाउन के दौरान हो रही थी शराब की कालाबाजारी, प्रशासन ने उठाया ये सख्त कदम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की कालाबाजारी जमकर हो रही थी। आखिर जिला प्रशासन ने शराब की कालाबाजारी रोकने के लिये बड़ा कदम उठाया है।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की कालाबाजारी से परेशान जिला प्रशासन ने शराब की 20 दुकानों को सील कर दिया।
जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 128 देशी एवं 54 विदेशी व 39 बियर की दुकानें है । उन्होंने बताया कि कल 24 मार्च को सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 20 दुकानें पूरी तौर से सील की गई है और अगले तीन दिनों में सभी दुकानें सील कर दी जाएंगी। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कहीं भी शराब बिक्री करते पकड़ी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।