विश्वविद्यालय के गेट पर बम धमाका, दो की मौत, 10 लोग घायल
July 19, 2019
नई दिल्ली,अफगानिस्तान में काबुल विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर शुक्रवार तड़के जबर्दस्त बम धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक काबुल विश्वविद्यालय के पास शुक्रवार सुबह तेज धमाके की आवाज सुनी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मायर ने टोलो न्यूज के हवाले से जानकारी की है कि धमाका काफी तेज था.धमाके की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
धमाके की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका विश्वविद्यालय के पास किसी वाहन में किया गया है. वाहन में तेज धमाके के कारण आसपास के कई लोग इसकी चपेट में आ गए. धमाकों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.