पश्चिम एशिया की स्थिति को लेकर व्यापक चर्चा…

 

वाशिंगटन,  पश्चिम एशिया की स्थिति को लेकर रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ व्यापक चर्चा की गई।

अमेरिका के नये रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पश्चिम एशिया के मुद्दों, अफगानिस्तान और इराक में युद्ध तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 पर फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ बातचीत की है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने गुरुवार को बताया कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तृतीय ने आज फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पर्ली के साथ फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने अफ्रीका में सुरक्षा, स्थिरता, आतंकवाद, महामारी और इराक तथा अफगानिस्तान में व्याप्त स्थिति के साथ-साथ पश्चिम एशिया की स्थिति को लेकर निरंतर सतर्कता की आवश्यकता पर व्यापक चर्चा की।
इससे पहले श्री किर्बी ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी पर फैसला नहीं किया था क्योंकि उसे चिंता थी कि तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा या नहीं। इस दौरान दोनों नेताओं ने सहेल क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने में सहयोग के महत्व पर सहमति व्यक्त की और भारत-प्रशांत क्षेत्र में साझा हितों पर भी चर्चा की।