पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद का आरोप, बसपा मौका परस्तों की पार्टी
July 10, 2019
भिवानी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने आज आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी मौकापरस्तों की पार्टी बन चुकी है और उनकी पार्टी चूंकि बसपा की इच्छा पूरी नहीं कर पाई इसलिए बसपा ने उनके साथ लोकसभा चुनाव पूर्व किया गठबंधन तोड़ दिया।
श्री सैनी यहां पार्टी की ष्परिवर्तन एवं जागरूकता रथ यात्रा को लेकर भिवानी पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा पार्टी के प्रदेश के नेता टिकट बेचने एवं पैसे ऐंठने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से 1991 से लेकर जब पहली बार हरियाणा में बसपा ने चुनाव लड़ा, अब तक पार्टी के चार विधायक ही हरियाणा में बन सके।
एक सवाल के जवाब में श्री सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जीता क्योंकि लोग श्री मोदी के अलावा किसी और को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे और दावा किया कि हरियाणा के कमजोर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुकाबले लोसुपा मजबूत है।