रेस्तरां की चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, सैनिकों समेत 30 के दबने की आशंका
July 14, 2019
शिमला, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर एक चार मंजिला इमारत ढहने से, इमारत में स्थित रेस्तरां में दो दर्जन सैनिकों के साथ तीस लोगों के दबने की आशंका है, जबकि दस लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। पुलिस व प्रशासन सूत्रों के अनुसार घटना के समय रेस्तरां में दो दर्जन सैनिकों समेत करीब 30 ग्राहक थे।
इसके अलावा कर्मचारी और मकान मालिक के परिवार के सदस्य भी थे। चार मंजिला भवन अचानक भरभराकर गिर गया जिससे यह सभी लोग मलबे में दब गये। इमारत ढहने की संभावित वजह बारिश है। बचाव कार्य जारी है हालांकि मूसलाधार बारिश जारी होने की वजह से इसमें बाधा आ रही है।
पुलिस, सोलन के उपायुक्त के सी चमन समेत प्रशासनिक अमला व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की एक टीम पिंजौर से सोलन के लिए रवाना हो चुकी है। श्री चमन ने बताया कि दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अन्य लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।