नयी दिल्ली, देश में अगले वर्ष एक अप्रैल से भारत स्टेज छह मानक के लागू किये जाने के मद्देनजर ग्राहकों के नये वाहन खरीदने से दूरी बनाने के कारण कारों की बिक्री में गिरावट का रूख बना हुआ है और इस वर्ष जून में इसकी बिक्री में 24.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
वाहन निर्माताओं के शीर्ष संगठन सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा आज जारी बिक्री के आंकड़ों के अनुसार जून 2019 में देश में 139628 कारों की बिक्री हुयी जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेची गयी 183885 कारों की तुलना में 24.07 प्रतिशत कम है। कुल मिलाकर इस महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में 17.54 प्रतिशत की गिरावट रही।
जून 2018 में 273748 यात्री वाहनों की बिक्री हुयी थी जो इस वर्ष जून में घटकर 225732 वाहनों पर आ गयी। इसी तरह से देश में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी सुस्ती बनी हुयी है। इस वर्ष जून में कुल मिलाकर 1649477 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुयी जो जून 2018 में बेचे गये कुल 1867884 वाहनों की तुलना में 11.69 प्रतिशत कम है।