191 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दिल्ली और नोएडा में सीबीआई के छापे

नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा से करीब 191 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली और नोएडा में शुक्रवार को छापे मारे।

सीबीआई ने बताया कि जांच एजेंसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से 190 करोड़ 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर चार निजी कंपनियों, निजी व्यक्तियों एवं अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

बैंक ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ऋण लेने और पैसे को दूसरे काम में लगाने की शिकायत की थी। सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उनमें मेसर्स श्री सिद्धार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गोवर्धन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री सिद्धार्थ स्टील ट्यूब्स, मेसर्स सुदर्शन ट्यूब्स और चार निजी व्यक्ति भी शामिल हैं।

जांच एजेंसी की ओर से इस सिलसिले में दिल्ली एवं नोएडा में दो स्थानों पर छापे मारे गये हैं तथा कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं।