चुनावी बॉन्ड के दुरूपयोग और नोटबंदी को लेकर, चंद्रबाबू नायडू का बड़ा हमला
May 18, 2019
नयी दिल्ली, तेदेपा अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड का दुरूपयोग किया गया है और नोटबंदी के बाद ‘‘वोट खरीदने’’ के लिए 500 और 2000 रूपये के नए नोट लाए गए।
अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पहले नायडू यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आए थे। उन्होंने जोर दिया कि 50 प्रतिशत वीवीपैट का मिलान हो सकता है। नायडू ने कहा, ‘‘500 के पुराने और 1000 रूपये के नोट को हटाने का क्या मकसद था? यह साफ है। 500 और 2000 रूपये के नए नोटों को लाकर, इसका इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए किया जा सकता है और खासकर डाक मत के मामले में लोग हर वोट के लिए धन की अपेक्षा कर सकते हैं। ’’
वह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जहां विशेषज्ञों और पूर्व नौकरशाहों ने चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया की स्वतंत्रता पर चर्चा की। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नायडू ने चुनावी बॉन्ड के दुरूपयोग और नोटबंदी पर विस्तार से चर्चा की ।