सहारनपुर में कोरोना के नये मामलों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी ये अहम जानकारी

सहारनपुर , उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 85 नये मामलों की पहचान के बाद जिले में कोविड 19 से पीडित मरीजों की तादाद 1750 हाे गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ‌डा बलजीत सिंह सौढी ने बताया कि 85 नये मामले जुडने के बाद चार माह में अब तक 1750 कोरोना संक्रमित पाये गये है जिनमें से आज 39 लोग स्वस्थ भी हो गये है। जिले में अब तक मिले मरीजों में कुल 1064 लोग ठीक हो गये हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में 638 एक्टिव केस है।

Related Articles

Back to top button