समीक्षा बैठक मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये ये खास निर्देश
April 20, 2020
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मिलने वाले जिलों में लाॅकडाउन जारी रखने के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है और साथ ही कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा का चाकचौबंद इंतजाम करने को कहा है।
श्री योगी ने सोमवार को लाकडाउन की समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को काबू करने के लिये लाॅक डाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की जरूरत है। इसके लिये जरूरी है कि पुलिस बल तथा पूरी मेडिकल टीम को हर हाल में संक्रमण से सुरक्षित रखा जाये। पुलिस कर्मी सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने और शील्ड से लैस होकर ही ड्यूटी पर ही जायें जबकि कोविड-19 के रोगियों के उपचार में लगे डाॅक्टरों तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों को हर हाल में संक्रमण से बचाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाने चाहिये।
उन्होने कहा कि जिन सरकारी मेडिकल काॅलेजों में कोविड-19 के सैम्पल की टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां टेस्टिंग लैब स्थापित की जाये और जहां मेडिकल कालेज नहीं है वहां जिला चिकित्सालय में टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए। चिकित्सा कर्मियों के कोविड नियंत्रण प्रशिक्षण एवं अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय करते हुए इमरजेन्सी सेवाये शुरू की जानी चाहिये।