Breaking News

क्रिस लिन पीएसएल बीच में छोड़ ऑस्ट्रेलियाई वापस लौटेंगे

लाहौर,ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रिस लिन कोरोना के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) बीच में छोड़ वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने विदेश की यात्रा करने वाले लोगों के लिए वापस लौटने पर उन लोगों को 14 दिनों के अलग-थलग रखने की घोषणा की थी जिसके बाद लिन ने ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने का फैसला किया।

लिन ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा,“मैंने पीएसएल में अच्छा वक्त बिताया लेकिन हालात को देखते हुए मुझे वापस घर लौटना होगा। मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट की तुलना में जीवन अधिक महत्वपूर्ण होता है और यह भी ऐसा ही मामला है। मैं लाहौर कलंदर्स को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

लिन पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं और उन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक ठोकते हुए नाबाद 113 रन बनाए थे। लिन का इस तरह ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना उनकी टीम के लिए भी बड़ा झटका है।