Breaking News

ईरान में कोरोना मामले 2.35 लाख के पार,11260 की मौत

तेहरान, ईरान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2566 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 235429 हो गयी है तथा 154 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 11260 पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों में से 1483 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक 196446 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 3123 की हालत गंभीर बनी हुयी है। सुश्री लारी ने बताया कि देश भर में अब तक 1744958 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कुर्दिस्तान, केरमनशाह, खुज़ेस्तान, होर्मोज़गन, बुशहर, खोरासन रज़वी और इलम जैसे सात प्रांत उच्च जोखिम वाली स्थिति में हैं। इसके अलावा, तेहरान, फ़ार्स, माज़ंदरान, हमादान, ज़ंजन, अलबोरज़, और सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत वायरस को लेकर अलर्ट स्थिति में हैं।