Breaking News

दुनिया में कोरोना के मामले 3.05 करोड़ के पार, अब तक 9.51 लाख लोगों की मौत

नयी दिल्ली, विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से तीन करोड़ पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.51 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,05,00,368 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,51,787 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 67,24,667 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,98,589 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख को पार कर 53,08,014 हो गया। वहीं इस दौरान 1247 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 85,619 हो गयी है।

ब्राजील में अब तक 44,95,183 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,35,793 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,86,955 पहुंच गई हैं तथा 19,128 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,50,098 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,50,471 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 23,665 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,88,954 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 72,803 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,57,627 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,857 हो गयी हैं।

स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 6,40,040 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,495 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने फ्रांस और चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,13,658 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 12,656 है।

चिली में कोरोना से 4,42,827 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 12,199 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,67,421 लोग आए हैं तथा 31,257 लोगों की मृत्यु हुई है।

ईरान में अब तक इस महामारी से 4,16,198 संक्रमित है जबकि 23,952 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,88,416 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,821 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,45,805 हो गई है तथा 4,881 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,28,720 मामले सामने आए हैं जबकि 4,430 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,05,031 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,415 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,99,810 हो गयी है और 7,377 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 3,11,690 है वहीं 8,408 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,94,932 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,668 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 2,71,247 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,386 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,79,526 तथा 4,830 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,36,519 पहुंच गई तथा 9,336 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11,044, बेल्जियम में 9937, कनाडा में 9256, बोलीविया में 7550, नीदरलैंड में 6318, स्वीडन में 5865, मिस्र में 5733, चीन में 4737, रोमानिया में 4360, यूक्रेन में 3535, ग्वाटेमाला में 3076, पोलैंड में 2270, पनामा में 2229, होंडुरास में 2146, स्विट्जरलैंड में 2045, और पुर्तगाल में 1,894 लोगों की मौत हो चुकी है।