Breaking News

बिहार में कोरोना का कहर,एक दिन में हुई इतने लोगों की मौत

पटना, बिहार में पिछले चौबीस घंटे में जहां 1155 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो गए वहीं 1424 पॉजिटिव के ठीक होने से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.79 प्रतिशत हो गई जबकि पांच लोग जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 08 अक्टूबर की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि राज्य कोविड-19 के 1155 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अबतक पॉजिटिव हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 193826 हो गई है। वहीं पिछले चाबीस घंटे में 1424 संक्रमितों के ठीक होने से अबतक स्वस्थ्य हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 81 हजार 781 हो गई है।

राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.59 प्रतिशत हो गई है। गुरुवार को 99 हजार 496 सैंपल की जांच की गई, जिससे राज्य में अबतक 81 लाख 99 हजार 627 लोगों की जांच की जा चुकी है। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 11110 रह गई है।