प्रयागराज में नही रूक रहा कोरोना संक्रमण, इतने नये मामले मिले?

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरूवार को 15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में संक्रमण से रोगियों की संख्या बढ़कर 229 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल 229 मरीजों में आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 160 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में 69 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होने बताया कि जिन 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है उनमें दो मेजा, दो बहादुरगढ़, एक मुठ्ठीगंज, एक मोतिहा, एक सरायमीर, एक प्रतापपुर, एक कलयाणी देवी, एक बहमतपुर, एक मऊआइमा, एक टैगोर टाउन, एक कटरा, एक एसआरएन तथा एक फूलपुर का मरीज शामिल है।

Related Articles

Back to top button