Breaking News

15 दिसंबर से कोरोना प्रतिबंधों में मिल सकती है छूट

पेरिस,  फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां ने कहा है कि अगर देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी रहे तो इसके मद्देनजर लगे प्रतिबंधों में 15 दिसंबर से छूट दी जा सकती है।

श्री मैक्रां ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “अगर 15 दिसंबर तक आते-आते कोरोना संक्रमितों के मामले घटकर रोजाना 5000 तक आ जाएंगे तो हम एक नयी दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। इसमें ‘सेल्फ आइसोलेशन’ को समाप्त किया जा सकता है और हम अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ खुलकर क्रिसमस मना सकेंगे।”

फ्रांस में कोरोना की दूसरी लहर जारी है और इसके मद्देनजर 30 अक्टूबर से देशभर में सभी लोगों को क्वारेंटीन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

फ्रांस में कोरोना से अबतक 12 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 50,000 मरीजों की मौत हो चुकी है।