कोरोना वायरस से 500 अरब डॉलर के वैश्विक खेल उद्योग पर गहरा संकट

नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 का 500 अरब डॉलर के वैश्विक खेल उद्योग पर गहरा असर पड़ा है।

जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा गौस ने कोरोना के असर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का जहां सामाजिक और आर्थिक जीवन पर गहरा असर पड़ा है वहीं 500 अरब डॉलर का वैश्विक खेल उद्योग कोरोना से अछूता नहीं रहा है। जेएसडब्यू के पास बेंगलुरु एफसी फुटबॉल टीम और दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट आईपीएल टीम है।

गौस ने कहा कि खेल उद्योग पर कोरोना के असर का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि टोक्यो ओलम्पिक जैसी सबसे बड़े खेल महाकुम्भ को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन, फार्मूला वन की कई रेसों और एनबीए सत्र को रद्द कर दिया गया है।

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ओलम्पिक स्थगित किये जाने से ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।