बागपत, उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव नेपाली मूल का एक जमाती दरवाजा तोड़कर फरार हो गया।
जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से मंगलवार को बताया कि जाँच में करीब 65 वर्षीय नेपाल निवासी तब्लीगी जमाती सफीद मियां कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसे कोरोना के लिए बनाए गए लेवल-1 हॉस्पिटल खेकड़ा के सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में रखा गया था। सोमवार रात वह चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अब जिले में और आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से 19 मार्च को तहसील के गांव की एक मस्जिद में आये 17 नेपाली जमाती पकड़े गए थे। इन सभी को बालैनी में आइसोलेट किया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गत बुधवार रात सीएचसी के कोराना वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उन्होने कहा कि फरार जमाती की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।