हाईकोर्ट के गेट से प्रेमी युगल का हुआ अपहरण, पुलिस ने कराया मुक्त
July 15, 2019
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रेम विवाह करने के बाद उच्च न्यायालय में सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे प्रेमी युगल को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने मुक्त करा लिया है। प्रेम विवाह करने के बाद प्रेम युगल यहां उच्च न्यायालय में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर करने पहुंचे थे। न्यायालय परिसर जाने के पहले गेट के बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अपर पुलिस महानिदेशक ;प्रयागराज मण्डल एस एन साबत ने प्रेमी युगल का अपहरण के बाद प्रयागराज की सीमा समेत कौशाम्बीए फतेहपुर समेत आसपास के जिलों की पुलिस को बैरियर लगाकर सघन जांच के आदेश दिये। श्री साबत ने फतेहपुर के खागा में संवाददातओं से कहा कि कानपुर के कल्याणपुर थाने की पुलिस ने अपहृत गाडी को पकड़कर फतेहपुर की खागा पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि गाडी में एक किशोर और एक किशोरी के अलावा छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गये लोगों में एक लडकी का पिता और रिश्तेदार हैं।
उन्होंने बताया कि अमरोहा के नवगवां क्षेत्र के नानक नगली की रहने वाली किशोरी के परिजनों की तरफ से अमरोहा के नवगवां थाने में मुरादाबाद के कांठ थानाक्षेत्र के देहरी जुम्मन निवासी शमीम के खिलाफ नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज कराया गया है। श्री साबत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लडकी के नाबालिग होने पर भगाने के आरोप में किशोर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि लडका और लडकी को जबरन गाडी में डाल कर अपहरण करने का प्रयास किया गया है कि नहीं। जबरन उठाने की बात साबित होने पर परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी को लेकर प्रयागराज के लिए रवना हो गयी।