सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट मे लंबित हैं, इतने लाख मामले
July 11, 2019
नयी दिल्ली, देश के सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाई कोर्ट मे काफी संख्या मे मामले लंबित हैं। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि उच्चतम न्यायालय में 59,331 मामले और उच्च न्यायालयों में 43.55 लाख मामले लंबित हैं।
लोकसभा में अदूर प्रकाश और बीएम टैगोर के प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘देश के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी नहीं है। उच्चतम न्यायालय वर्ष 2009 के बाद पहली बार 31 न्यायाधीशों की अपनी पूर्ण संख्या पर पहुंच गया है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘एक जुलाई, 2019 की स्थिति के अनुसार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की 403 रिक्तियां हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक जुलाई, 2019 की स्थिति के अनुसार उच्चतम न्यायालय में 59331 मामले और उच्च न्यायालयों में 43.55 लाख मामले लंबित हैं।’’