Breaking News

यहा पर कोरोना से संक्रमितों की संख्या हुई 346

सोल , दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 142 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या में 69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही यह बढ़कर 346 हो गई है। कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन  की तरफ से शनिवार को जारी नये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

कोरोना वायरस के 103 नए रोगी उत्तरी गियोंगसांग प्रांत में हैं जबकि राजधानी सोल से करीब 300 किलोमीटर दूर डाएगु में 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा देश के अन्य इलाकों में 11 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के अधिकांश मरीज चियोंगडु काउंटी के अस्पताल में भर्ती हैं जो डाएगु के पास स्थित है।

दक्षिण कोरिया में पिछले केवल चार दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। बुधवार को 20 और गुरुवार को 53 नये मामलों की पुष्टि हुई थी जबकि शुक्रवार को 100 नए मामलों की पुष्टि हुई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2345 हो गयी है जबकि अबतक कुल 76,288 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।