एक और शेरनी की मौत

अमरेली, गुजरात में गिर वन के दलखानिया रेंज के निकटवर्ती गोविंदपुर इलाके से आज एक शेरनी का शव बरामद किया गया।

एक वन अधिकारी ने बताया कि तीन से पांच साल की उम्र वाली इस युवा शेरनी का शव अमरेली जिले के गोविंदपुर राजस्व क्षेत्र में आम के एक बगीचे से बरामद किया गया। इसके शव का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ज्ञातव्य है कि गिर पूर्व वन क्षेत्र में पिछले तीन माह में 20 से अधिक शेरों की मौत बेबेसिया प्रोटोजोआ जनित रक्तअल्पता की बीमारी से हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button