Breaking News

यात्रियों की संख्या बढ़ी, अब चलेंगी इतनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली, ,  रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ी संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद होकर चार अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को बताया कि अहमदाबाद से पुणे, भुज – पुणे तथा भगत की कोठी – पुणे के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जो अगली सूचना तक चलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 01049/01050 अहमदाबाद – पुणे – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 01049 अहमदाबाद – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 24 जनवरी से प्रति रविवार रात्रि 08.20 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन प्रातः 07.40 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01050 पुणे -अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल आज से प्रति शनिवार रात्रि 08:10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन प्रातः 07:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशा में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, एवं लोनावाला स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 01050 पुणे – अहमदाबाद स्पेशल को दहानू रोड तथा वलसाड स्टेशनों पर भी ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।