Breaking News

रक्षा विभाग ने रोका कैदियों का टीकाकरण

वॉशिंगटन, अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा कि ग्वांतानामो बे के कैदियों का कोविड-19 टीकाकरण रोक दिया गया है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “किसी भी ग्वांतानामो कैदियों का टीकाकरण नहीं किया गया है। हम इसे आगे बढ़ने की योजना को रोक रहे हैं, हम सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा पर बल दे रहे हैं। हम अपने सैनिकों को सुरक्षित रखने के अपने दायित्वों के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इससे पहले दिन में, अमेरिकी संसद में अल्पसंख्यक नेत केविन मैकार्थी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमें बताया कि उनका वायरस से हराने की योजना है। उन्होंने कहा कि हमें कभी नहीं बताया कि अमेरिकियों से पहले आतंकवादियों का टीकाकरण करना है।”

मीडिया खबरों के अनुसार जनवरी की शुरुआत में ग्वांतानामो बे नौसेना बेस के कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ। गुआंतानामो में कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं हैं।