दीपावली और छठ पूजा की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा
October 19, 2019
गोरखपुर, दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है पूर्वोत्तर रेलवे ने चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।
रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गाडी संख्या 15004 गोरखपुर.कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर को गोरखपुर सेए15003 कानपुर अनवरगंज.गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर को कानपुर अनवरगंज से,15008 लखनऊ जं.वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 19ए 20 एवं 22 अक्टूबर को लखनऊ जं. से ,15007 वाराणसी सिटी.लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 19,20, 21 एवं 23 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक .एक अतिरिक्त को लगाया जायेगा।
इसी प्रकार गाडी संख्या 15018 गोरखपुर.लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर को गोरखपुर सेए 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस.गोरखपुर एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, 15065 गोरखपुर.पनवेल एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर कोे गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल.गोरखपुर एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर को पनवेल से भी शयनयान श्रेणी का एक.एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।