श्वेत क्रांति के जनक डा. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस पर अनूठी पहल

नयी दिल्ली,  दूध और अन्य खाने-पीने का सामान बेचने वाली मदर डेयरी ने देश में श्वेत क्रांति लाने वाले डा. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस के मौके पर अनूठी पहल की है।

कंपनी ने  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई एवं अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कुरियन की तस्वीर वाली थैलियों में दूध पेश किए।

कंपनी ने कहा है कि वह कुरियन की तस्वीर वाले एक करोड़ से अधिक मिल्क पैक पेश करेगी।

मदर डेयरी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा मदर डेयरी 98,000 ग्लास दूध का वितरण करने का भी निर्णय किया है ।

इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी ने कहा, ‘‘देश के डेयरी उद्योग में अमूल्य योगदान देने वाले डा. कुरियन के 98वें जन्मदिवस के अवसर पर हम वंचित तबकों को 98,000 ग्लास दूध वितरित करेंगे।’’

इसके अलावा विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी कंपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई एवं अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कुरियन की तस्वीर वाले एक करोड़ से अधिक मिल्क पैक पेश करेगी।

डॉ॰ वर्गीज़ कुरियन (26 नवम्बर 1921 – 9 सितंबर 2012) का जन्मदिन राष्ट्रीय दूध दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका ऑपरेशन फ्लड दुनिया का सबसे बड़ा कृषि डेयरी विकास कार्यक्रम है। इससे डेयरी उद्योग आत्मनिर्भर बना और गांवों में लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिला।

इस योजना से भारत दूध की कमी से जूझने वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में स्थापित हुआ जहां प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता दोगुनी हो गयी और उत्पादन कई गुना बढ़ा।