पहले वनडे मैच के दौरान इस टीम पर मैच फीस का लगा जुर्माना

कोलंबो,  श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान धीमे ओवर गति को लेकर वेस्टइंडीज पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने विंडीज पर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत यह जुर्माना लगाया जिसके अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित समय से दो ओवर पीछे रह गयी थी जिसके कारण उस पर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

विंडीज टीम के कप्तान केरोन पोलार्ड ने यह जुर्माने को मंजूर किया जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर पॉल विलसन, रुचिरा पलियागुरुगे और तीसरे अंपायर माराइस एरासमुस तथा चौथे अंपायर लिंडन हानिबल ने यह जुर्माना लगाया।