घोटाले मे पूछताछ के लिये,इस अभिनेत्री को ईडी ने जारी किया समन
July 10, 2019
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने घोटाले मे पूछताछ के लिये अभिनेत्री को समन जारी किया है। टॉलीवुड अभिनेता.सह निर्माता प्रोसेनजीत चटर्जी को रोज वैली घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए 19 जुलाई को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहने के एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ;ईडी ने अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए अगले सप्ताह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर में तलब किया है।
ईडी ने रोजवैली वित्तीय घोटाले में जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए श्रीमती सेनगुप्ता को तलब किया है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने रोज वैली के प्रमुख गौतम कुंडू की हाल ही में हुई गिरफ्तारी के बाद श्रीमती सेनगुप्ता को समन जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी जानना चाहती है कि क्या उनके ;श्रीमती सेनगुप्ताद्ध के खाते में कुंडू की कंपनी से कोई रकम स्थानांतरित की गयी थी।
ईडी ने इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा से चार घंटे तक पूछताछ के बाद टॉलीवुड की हस्तियों को समन जारी किया है। अभिनेता चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अभी तक ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें ईडी की ओर से नोटिस मिलता हैए तो वह जांच एजेंसी के सामने हाजिर होंगे। उन्होंने कहाए श्हां यदि मुझे नोटिस मिलाए तो मैं निश्चित रूप से जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा।
ईडी ने इस मामले की जांच के दौरान पाया कि अभिनेता के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी थी। ईडी ने इस मामले में कोलकाता नगर निगम के महापौर एवं पूर्व मंत्री सोभन चटर्जी की तलाकशुदा पत्नी रत्ना चटर्जी से भी पूछताछ की है। वह इस मामले पहले भी कई बार जांच एजेंसी के सामने पेश हो चुकी हैं।