हाथी ने दो लोगों को पटक कर मार डाला, पकड़ने के लिये बुलाये गये एक्सपर्ट
November 16, 2019
मेदिनीनगर, एक हाथी ने दो लोगों को पटक कर मार डाला। उसे पकड़ने के लिये एक्सपर्ट बुलाये गये हैं।
एक जंगली हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला।
इसके बाद वन विभाग ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का अभियान तेज कर दिया है।
पलामू जिले के नावाबाजार थाना अन्तर्गत आरापुर गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि एक जंगली हाथी ने 70 वर्षीय एक वृद्धा को पटक कर मार
डाला।
वरिष्ठ वन अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि उक्त हाथी द्वारा पिछले दो दिन के भीतर दो व्यक्तियों को मारा गया है जिनमें बुजुर्ग महिला के
अलावा एक पुरुष भी शामिल है।
गत गुरुवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मार दिया था।
इन दोनों मामले में वन विभाग ने हाथी के शिकार हुए दोनों परिवारों को त्वरित राहत देते हुए एक-एक लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दे दिया
है और शीघ्र ही उन्हें तीन- तीन लाख रुपए और दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि वन विभाग हाथी को कब्जे में किए जाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है।
इसके लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से विशेषज्ञों की टीम आ गई है।
मोहनलाल ने बताया कि कल देर रात उक्त नर हाथी आरापुर गांव में एक घर में घुसकर धान खाने लगा और इसी बीच जब उसे पास में सोई
एक बुजुर्ग महिला की आहट लगी तो उसने सूंड़ से लपेट कर उसे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मोहम्मदगंज वन क्षेत्र के तहत आने वाले सभी गांवों में लोगों को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथी से बचाव के लिए बम,
पटाखे, तेल वितरित किए गए हैं।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया है कि, हाथी को आवासीय इलाके से दूर करने के लिए पुलिस बल वन कर्मचारियों के साथ
मिलकर काम कर रहा है।
#जंगली हाथी #बुजुर्ग #elephant 2019-11-16