कोरोना वायरस संकट से हताश होकर इस देश के वित्त मंत्री ने की आत्महत्या

नई दिल्ली,कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। दरअसल, जर्मनी के राज्य वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से चिंतित होकर आत्म हत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि थॉमस का शव रेल के पटरियों पर पाया गया।

पुलिस ने बताया है कि थॉमस का शव रेल के पटरियों पर पाया गया है। वे जर्मनी का वित्तीय केंद्र फ्रैंकफर्ट के राज्य वित्त मंत्री थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव फ्रैंकफर्ट और मेंज के बीच होचाइम शहर में एक हाई-स्पीड ट्रेन लाइन पर पाया गया, जिसकी पहचान जर्मन राज्य हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।मामले की जांच में जुटे जांचकर्ताओं ने कहा कि घटनास्थल पर जांच के बाद शेफर का पहचान हो सकी और शुरुआती जांच में पता चला कि  उन्होंने आत्म हत्या की है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कुछ भी विवरण जारी नहीं किया है।

आपको बता दें कि जर्मनी मे कोरोना वायरस  से अब तक 325 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 48582 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 26,654 लोगों की मौत हुई है, वहीं 575,444 लोग संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 867 लोग संक्रमित हैं। बता दें कि कोरोना वायरस ने दुनिया के 201 देशों में पैर पसार लिए हैं।

Related Articles

Back to top button