Breaking News

पोक्सो कोर्ट के इतिहास में पहला मामला, पुलिस ने किया ये कमाल?

बीकानेर , पोक्सो अदालत के इतिहास में पहली बार, पुलिस ने कमाल किया है ? 

राजस्थान के बीकानेर में पोक्सो अदालत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी दुष्कर्म के मामले में महज तीन दिवस में चालान पेश कर दिया गया हो।
पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में नयाशहर पुलिस ने सोमवार को चालान पेश कर दिया। छह जनवरी की रात को आरोपी 27 वर्षीय प्रेमकुमार मेघवाल ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। देर रात सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया। सात जनवरी को गिरफ्तारी और मुकदमे से चालान पेश करने के बीच दो अवकाश आ गये। वहीं सोमवार को न्यायालय खुलते ही चालान पेश कर दिया गया।
आरोपी प्रेमकुमार अभी न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद है।  जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने छह जनवरी को पदभार ग्रहण किया था। इसी रात यह वारदात हुई।