पहली हिंदू महिला लड़ रही है पाकिस्तान में विधानसभा चुनाव
July 7, 2018
नई दिल्ली, पहली हिन्दू महिला पाकिस्तान में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है . 25 जुलाई को हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चुनाव होने हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होने वाले चुनावों में पहली मर्तबा अल्पसंख्यक समुदाय की कोई महिला उतर रही है।
सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय सुनीता परमार, मेघवार समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, जो थारपारकर जिले में पड़ने वाली पीएस-56 विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. सोशल मीडिया पर सुनीता के कई पोस्टर और विडियोज वायरल हो रहे हैं. लोग उनके इस कदम की सरहाना भी कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने कहा कि पूर्व सरकार की वादाखिलाफी के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया. उस सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कोई काम नहीं किया. इतना ही नहीं, 21वीं सदी में भी यहां महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी है. सुनीता कहती हैं कि अगर चुनाव जीत गईं, तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करेंगी.साल 2017 की जनगणना के मुताबिक, थारपारकर जिले की कुल जनसंख्या 16 लाख है, जिसमें से आधे हिंदू हैं. यह अकेली ऐसी सीट है, जहां पूरे पाकिस्तान के मुकाबले हिंदू मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है.